Header Ads

लॉर्ड्स में जब इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 42 रन पर ही आॅल आउट हो गई थी टीम इंडिया




भारत और इंग्लैंड के बीच दुसरा वनडे मैच 9 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जायेगा. इस मैदान पर दोनो टीमें कुल 17 टेस्ट मुकाबलो में आमने सामने हुई है जिसमें 11 में इंग्लैंड ने बाज़ी मारी है, वही टीम इंडिया के खाते में सिर्फ दो जीत दर्ज है.

भारत के लिए अनलकी रहा है लॉर्ड्स
भारतीय टीम ने 86 साल पहले इसी डेब्यू मैदान पर डेब्यू किया था. तब टीम को पहले ही मुकाबले में 158 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लॉर्ड्स का ये ऐतिहासिक मैदान भारत के लिए पहले से ही अनलकी रहा है. 1932 डेब्यू टेस्ट से लेकर 1986 तक भारतीय टीम को यहां 10 टेस्ट में से 8 में हार का सामना करना पड़ा था. पहली मर्तबा 1986 में भारत को जीत नसीब हुई.

जब 42 रन पर ही सिमट गई टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए बेहद शर्मनाक मौका उस वक्त आया जब  1974 में अजित वाडेकर की कप्तानी वाली टीम 3 मैच की सीरीज़ के दुसरे मैच में महज़ 42 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. माइक डेनिस की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 629 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें डेनिस एमिस, कप्तान माइक डेनिस और टॉनी ग्रेग ने शानदार शतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड के इस विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी 302 रन बनाकर आॅल आउट हो गई. वहीं फॉलोआॅन खेलने उतरी टीम इंडिया दुसरी पारी में इज्जत भी नहीं बचा सकी. तेज गेंदाबज क्रिस ओल्ड और माइक हैनरिक की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम मात्र 42 रन पर सिमट गई. सोलकर को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका. भारत को इस मैच में पारी और 285 रन से हार का सामना करना पड़ा.

No comments

Powered by Blogger.