Header Ads

Ind vs Eng : दुसरे टेस्ट में भी भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना, जानिये 3 बड़े कारण

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के पहले मैच में मेजबान टीम ने 31 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1—0 से बढत बना ली है. अब सीरीज़ का दुसरा मैच 9 अगस्त से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्रांउड पर खेला जायेगा.

भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन, परिस्थिति और रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो दुसरे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है. देखिये तीन बड़े कारण


बल्लेबाजो का फ्लॉप शो

इंग्लैंड के गेंदबाजो के सामने पहले मैच में ही भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गई. विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 35 रन से ऊपर का स्कोर बना बना सका. टीम के पास मौजूद बल्लेबाजो में कोहली के अलावा पुजारा और विजय ही दो अनुभवी बल्लेबाज है. जिसमें मुरली विजय पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहें है.


फिल्डिंग की समस्या

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के सबसे बड़ी समस्या रही है खराब फिल्डिंग. क्षेत्ररक्षण के मामले में भारतीय टीम मेजबान टीम से बेहद पिछड़ी हुई साबित हुई है. पहले टेस्ट में फिल्डरो द्वारा कई कैचे छोड़े गए. जिनका टीम को खामियाजा भी भुगतना पड़ा.


टीम सेटलमेंट
कप्तान विराट कोहली लगातार टीम में परिवर्तन करते रहें है. लगातार टीम से अंदर बहार होने की वजह से बल्लेबाजो पर अच्छा प्रदर्शन का एक अतिरिक्त दबाव रहता है. जिसके चलते टीम का कोई भी बल्लेबाज किसी एक क्रम पर सेट नहीं हो पा रहा है. वहीं टीम में कई खिलाड़ियो को लेकर भी असमंजस की स्थिति है. पहले मैच में पांड्या को बतौर आॅलरांउडर टीम में शामिल किया गया था. गेंदबाजी में वह पूरी तरह फ्लॉप रहें जबकि बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए उनकी जगह एक बल्लेबाज टीमें शामिल किया जा सकता था.

रिकॉर्ड में फिसड्डी भारत
लंदन के लॉर्डस क्रिकेट ग्रांउड पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 17 मैच खेले है जिसमें टीम को सिर्फ 2 मुकाबलो में जीत मिली है. 4 ड्रा रहें है जबकि 11 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी इस ग्रांउड पर टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 0.18 है.

अच्छे प्रदर्शन का अतिरिक्त दबाव
पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम पर दुसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव रहेगा. जिसका फायदा मेजबान टीम उठाना चाहेगी. मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियो के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव बेहद कम है. 

No comments

Powered by Blogger.