लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा मैच भारत को ही हराये है
एजबेस्टन क्रिकेट ग्रांउड में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए भारतीय टीम 9 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ज़ोर आज़माईश दिखायेगी. लगभग 200 साल पुराने इस मैदान पर पहला अर्न्तराष्ट्रीय मैच 1884 को मेजबान इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जिसे आॅस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीता था.
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर 136 टेस्ट मैच खेले गए है. जिसमें दो मुकाबलो को छोड़कर बाकी सभी मैच इंग्लैंड और दुसरी टीमो के बीच हुए है. इस मैदान पर इंग्लैंड को सबसे ज्यादा 15 मुकाबलो में कंगारू टीम ने मात दी है.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 134 मुकाबलो में से 53 में जीत हासिल की जबकि उसे 32 में हार का सामना करना पड़ा है, बाकी 49 मुकाबले ड्रा रहें है. इंग्लैंड ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा बार भारत को ही हराया है. दोनो टीमो के बीच 1932 से 2014 तक कुल 17 मुकाबले खेले गए है जिसमें भारत ने सिर्फ दो ही जीत है, 4 ड्रा रहें है और 11 मैच में इंग्लिश टीम ने बाज़ी मारी है.
भारत के अलावा इस इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10, द. अफ्रीका और न्यूजीलैंड को 8—8 मुकाबलो में शिकस्त दी है. 7 मैच में आॅस्ट्रेलिया व 4 में पाकिस्तान को हराया है. जिम्बावे, श्रीलंका और बांग्लादेश को 2—2 बार शिकस्त दी है.
सबसे ज्यादा मुकाबलो में जीत दर्ज के मामले में दुसरे नम्बर पर पाकिस्तान है. पाक ने 15 में से 5 मैच जीते है, द. अफ्रीका ने 16 में से 5, वेस्टइंडीज ने 21 में से 4, भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 17 में से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है.
No comments