रोमन रेंस की वेस्ट (जैकेट) का वजन जानकर हैरान रह जायेंगे आप
रेसलिंग की लोकप्रियता धीरे धीरे भारत में बढती जा रही है. अंडरटेकर, जॉनसीना, ब्राकॅ लेसनर के अलावा रोमन रेंस उन रेसलर में शुमार है जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है. उनके फैंस उनके बारे में हर छोटी बड़ी बातें जानना पसंद है. रोमन रेंस बाकी रेसलरों से इतर रिंग में पैंट और जैकेट पहनकर उतरते हैं और उन्हीं कपड़ों में वह रैसलिंग भी करते हैं.
दुनिया भर के कई बड़े दिग्गज रेसलर रिंग में ट्रंक पहनकर रैसलिंग करते हैं. तो वही जॉन सिना, ब्रॉक लैसनर, ब्रे वायट, केविन ओवन, जैसे कुछ ऐसे रैसलर हैं जो ट्रंक की बजाय दूसरी चीजें पहनते हैं. इनमें रोमन रेंस पैंट और जैकेट पहनना पसंद करते है.
बेहद भारी भरकम है यह जैकेट
आपको जानकर हैरानी होगी की रोमन रेंस की वेस्ट (जैकेट) का वजन 40 पौंड करीब 18 किलोग्राम है. इसका खुलासा उन्होने ट्वीटर पर अपने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रोमन रेंस ने खुलासा किया कि वो 40 पाउंड की वेस्ट पहनकर रिंग में उतरते हैं। इतने वजन के साथ रैसलिंग करना और संभालना वाकई काबिले-तारीफ है।.
रोमन रेंस आखिर क्यू पहनते है यह वेस्ट
अपने रैसलिंग करियर की शूरूआत में रोमन रेंस दुसरे रेसलर की तरह ट्रंक पहना करते थे. लेकिन बाद में उन्होने पैन्ट और जैकेट पहनना शूरू किया. दरअसल इसके पीछे एक खास वजह है,वो है सर्जरी. रोमन रेंस की कुछ साल पहले ही सर्जरी हुई थी, जिसे छिपाने के लिए वह इस जैकेट का सहारा लेते है. 2014 में रोमन को हार्निया का आॅपरेशन कराना पड़ा था. वैसे अब उनकी यह वेस्ट (जैकेट) उनकी स्टाइल सिंग्नेचर बन चुकी है.
No comments