Header Ads

क्रिकेट जगत के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनकी शक्ल हॉलीवुड एक्टर्स से मिलती है, नम्बर एक को पहचान पाना बेहद मुश्किल


आज के समय के क्रिकेटर किसी भी एक्टर और मॉडल से कम नहीं लगते. सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी के मामले में भी ये कम नहीं है. और आज कल विज्ञापन शूटिंग के जरिये अदाकारी में भी अपना लोहा मनवा चुके है. वैसे आज हमें क्रिकेट जगत के 5 ऐसे खिलाड़ियो की बात करने जा रहें है जिनकी शक्ल हॉलीवुड एक्टर से मिलती है.

विराट कोहली और डोमिनिक कूपर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शक्ल मशहूर हॉलीवुड एक्टर डोमिनिक कूपर से काफी मिलती है. कूपर कई हिट हॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुके है.


एबी डिविलियर्स और जेसन स्टेथम
मिस्टर 360 के नाम से पहचाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की शक्ल हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट जेसन स्टेथम से काफी मिलती जुलती है.



जॉनी बेयरस्टो और रूपर्ट ग्रिंट
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का चेहरा हैरी पॉर्टर सीरीज में काम कर चुके रूपर्ट ग्रिंट से मिलता है. फोटो देखकर आप भी यहीं कहेंगे की शायद कुम्भ के मेले में दोनो भाई बिछड़ गए होंगे.


माइकल क्लार्क और चेस्टर चार्ल्सऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और चेस्टर चार्ल्स देखने में बिल्कुल एक जैसे ही नज़र आते है.  हेयर स्टाइल और टैटू देखकर तो यहीं लगता है की शायद ये दोनो भाई होगे.


डेल स्टेन और डैनियल क्रेग
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. वैसे आपको हैरानी होगी यह देखकर की उनकी शक्ल 007 जेम्स बॉड के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग से काफी मिलती है.

No comments

Powered by Blogger.