खुश खबरी : संन्यास के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीकन टीम में वापसी को तैयार एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम बैंजिमान डीविलियर्स ने पिछले ही दिनो अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट सन्यास लेकर क्रिकेट प्रेमियो को हैरान कर दिया. उन्होने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के दौरान ही अचानक क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला किया.
एबी डीविलियर्स ने संन्यास के पीछे अपनी शारीरिक थकावट को वजह माना. वह इन दिनो परिवार के साथ साथ समय बीता रहे हैं. सन्यास के बाद एबी के फैंस को इंतजार है की उनका का अगला कदम क्या होगा.
ऐसे में एबी के फैंस के लिए एक खुश खबरी सामने आई है. डिविलयर्स जल्द ही अफ्रीकन टीम में वापसी करने जा रहें है. उनकी अफ्रीकन टीम में क्या भूमिका होगी इसके बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के नए मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने थबांग मोरो ने स्पोर्ट्स 24 को दिए इंटरव्यू में बताया.
थबांग मोरे का मानना है कि एबी डीविलियर्स अपने भविष्य में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कामकाज में अपना योगदान दे सकते हैं. मोरे के अनुसार “मैंने पहले ही उनके सामने ये प्रस्ताव रख दिया है। यहीं नहीं मैने तो उन्हें इस बारे में उनके संन्यास के दो दिन बाद ही पूछ लिया था। उन्होंने ऐसा कुछ संकेत दिया था कि वो इसके लिए उत्सुक हैं, लेकिन हमें इस बारे में पूरी बात करने की जरूरत है।”
थबांग मोरो ने आगे कहा कि
“एबी(डीविलियर्स) अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी धारणा के कारण ही उन्होंने संन्यास का फैसला किया। अगर मैं उन्हें अपने देश के क्रिकेट के विकास के लिए पाइपलाइन में डाल रहा हूं, तो वो देश के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना समय दे सकेंगे। तो बस हमें तो इस पर बैठने और बात करके सहमति बनाने की जरूरत है कि कब और कैसे इसकी शुरूआत करनी है। वो इसका विवरण दे देंगे। लेकिन उन्होंने इस बात का संकेत जरूर दिया था कि वो इसके इच्छुक हैं।”
No comments