Header Ads

डेब्यू मैच में बड़ी पारी खेलने वाले विश्व की टॉप 3 बल्लेबाज, भारत का ये बल्लेबाज लिस्ट में


डेब्यू मैच किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खास होता है. हर बल्लेबाज चाहता है की वह अपने पर्दापण मैच में बड़ी से बड़ी और यादगार पारी खेले. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत कम मौके आएं है जब बल्लेबाजो ने शतकीय पारी खेलकर डेब्यू मैच को यादगार बनाया है. और सिर्फ 13 बल्लेबाज ही ऐसा कारनामा कर पायें है. आज हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाजो के बारे में बात करने जा रहें है जिन्होने अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाये है.

डैसमंड हाइंस, वेस्टइंडीज
डेब्यू वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डैसमंड हाइंस के नाम है. उन्होने 22 फरवरी 1978 को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 148 रन की पारी खेली थी.

                          

कोलिन इंग्राम, द. अफ्रीका
15 अक्टूबर 2010 में जिम्बावे के खिलाफ डेब्यू मैच ब्लॉमफॉर्टन के मैदान पर 124 रन की यादगार  खेली थी.

मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैण्ड
न्यूजीलैण्ड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार है. उन्होने 10 जनवरी 2009 को डेब्यू मैच में विंडीज के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेली थी.

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले डेब्यू मैच में शतक लगाने का कारनामा इंग्लैण्ड के डेनिस एमिस ने किया था. उन्होने 24 अगस्त 1972 को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन बनाए थे. भारत की तरफ से यह कारनामा के एल राहुल ने किया है. उन्होने 2016 में जिम्बावे के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाये थे. 

No comments

Powered by Blogger.