डब्लू डब्लू ई रेसलर रोमन रेंस से जुड़ी 5 अनसुनी रोचक बातें जिन्हे आज तक नहीं जानते होंगे आप
रोमन रेंस मौजूदा दौर में डब्लू डब्लू ई के सबसे लोकप्रिय रेसलर में गिने जाते है. वे अपनी फाइट से न केवल मनोरंजन करते है बल्कि दर्शको का दिल भी जीत लेते है. लम्बी कठ काठी के रोमन रेंस कई बार अपने से ज्यादा भारी भरकम रेसलरो को भी रिंग में चित कर चुके है. तो आइये जानते है रोमन रेंस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें —
फुटबाल से शौक
रोमन रेंस मौजूदा समय में रेसलिंग की दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा माने जाते है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की रोमन रेंस कभी भी रेसलर बनना नहीं चाहते थे. बल्कि उन्हे बचपन से ही फुटबाल का शौक था और वह फुटबालर बनना चाहते थे. वह कई साल तक कॉलिज टीम का हिस्सा रहें.
ये रेसलर है भाई
रोमन रेंस का असली नाम रोमन लीकी है. वह मूल रूप से समोअन इटेलियन है. समोअन परिवार का सदस्य होने के नाते वे योकोजुना, उमागा, उसोस और द रॉक के चचेरे भाई हैं.
ये उपनाम है पहचान
रोमन रेंस को रेसलिग के मैदान में द पॉवर हाउस रोमन एम्प्रर , द बिग डॉग, जग्गरनॉट , द मसल ऑफ शील्ड जैसे उपनाम से भी जाना जाता है.
डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप 3 बार जीत चुके है
रोमन रेंस डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप तीन बार जीत चुके है. इसके अलावा वे एक एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेटस् चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके है.
रॉयल रम्बल खिताब
रोमन रेंस 1 एक बार रॉयल रम्बल खिताब भी अपने नाम कर चुके है. उन्होने यह खिताब 2015 में जीता था. इसके अलावा वे 6 बार स्लैमी अवार्ड भी जीत चुके है.
खेलो की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही रोचक और मजेदार बातों के लिये हमें फॉलो करना न भूलें
No comments