औवेसी के इस फैसले ने कर्नाटक में चुनाव से पहले बढाई भाजपा की मुश्किले
कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विस चुनाव से असद्दृीन औवेसी एक बड़े फैसले ने भाजपा की नींद उड़ा दी है. आॅल इंडिया मज़लिस ए इतेहादुल मुस्लेमिन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने पार्टी की तरफ से कर्नाटक विस चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
औवेसी ने यह फैसला पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओ के सलाह—मशविरे के बाद किया है. आवैसी इस फैसले कहीं न भाजपा को झटका देने वाला है. क्यूकिं औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम कर्नाटक में कहीं ना कहीं वोट कटवा साबित होती. जिसका सीधे तौर पर फायदा बीजेपी को होने वाला था.
हांलकी औवेसी ने भाजपा के फायदे के लिए वोट काटने के अपने ऊपर लगे आरोपो को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि हमने गुजरात, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव नहीं लड़ा था.उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा। इन जगहों पर कांग्रेस की क्या स्थिति रही थी ?
कर्नाटक में अगने महीने 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा. यहां सत्तारुढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. मतदान के नतीजे 15 मई को घोषित होंगे.
No comments