Header Ads

वो पाकिस्तानी बल्लेबाज जिसके एक शॉट ने करोड़ो भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था



18 अप्रैल यानी आज ही के दिन 32 साल पहले. 385 वा एकदिवसीय मैच शारजाह का मैदान और आमने सामने दुनिया की दो सबसे प्रतिद्वन्दी टीमे भारत और पाकिस्तान. मौका था एशिया कप के फाइनल मुकाबले का. जहां आखिरी गेंद पर आखिरी जोड़ी मैदान पर थी और पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए थे 4 रन...!

रोमांचक की हद पार कर देने वाले इस एतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का​ निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245 रन का स्कोर पाकिस्तान के समक्ष खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के शानदार शतक की बदौलत अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया.

अंतिम गेंद का रोमांच 
अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिये चार रन की जरूरत थी और गेंदबाजी पर थे भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा.चूकिं सेंकेड लास्ट बॉल पर एक रन लेकर तौसीफ अहमद नॉन स्ट्राइक पर आ चुके थे. ऐसे में आखिरी गेंद पर चेतन शर्मा का सामने करने लिए बैटिंग पर थे जावेद मियांदाद जो अब तक 113 गेंदो पर 110 रन बना चुके थे. चेतन शर्मा जैसे ही मियांदाद को गेंद यार्कर लेंथ कराने की कोशिश जो की फुलटॉस पड़ गई. और उसके बाद मियांदाद ऐसा कारनाम कर दिया जिसने करोड़ो भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.

मियांदाद के इस शानदार छक्के की बदौलत पाकिस्तान पहली बार 1986 में एशिया कप विजेता बना था. 

No comments

Powered by Blogger.