बल्ला खरीदने के नहीं थे पैसे तब इरफान ने दिया था अपना बैट जानिये पांड्या से जुड़े अनसुने किस्से
टीम इंडिया के आॅलरांउडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज क्रिकेट जगत की कई उंचाईयो को छुते जा रहें है. महज 24 साल की उम्र में पांड्या ने केवल खासा नाम कमा चुके बल्कि पैसा कमाने में भी पीछे नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब हार्दिक पांड्या के पास खेलने के लिए खुद का बैट तक नहीं था. तब इस भारतीय क्रिकेट ने की थी पांड्या की मद्द....! आइये जानते है उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से
सिर्फ आठवी पास है पांड्या
पांड्या का रूझान बचपन से ही क्रिकेट की तरफ था इस्लिए वे पढाई पर ध्यान बिल्कुल भी नहीं दे सके. आपको जानकर हैरानी होगी की पांड्या सिर्फ 8वी कक्षा तक ही पढे है.
इरफान पठान ने दिया था अपना बैट
हांर्दिक पांड्या की माली हालत काफी खराब थी. उनके पास बल्ला खरीदने तक के पैसे नहीं थे.विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें इरफान पठान ने अपना बैट खेलने के लिए दिया था.
फ्री में सिखा क्रिकेट
हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या ने क्रिकेट की ट्रेनिंग फ्री में ली थी. उन्होने टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लिया था. जहां उन्होने तीन साल तक फ्री कोचिंग की.
400 रु. में क्रिकेट खेलते थे हार्दिक पांड्या
साल 2010 में पिता की तबीयत खराब होने की वजह से नौकरी चली गई. जिसके चलते हार्दिक और कुणाल दोनो भाई गांव में जाकर क्रिकेट खेलते थे. जिसके लिए उन्हें 400 से 500 रु. मिलते थे.
जब एक ओवर में 39 रन बनाए थे
हार्दिक पांड्या लंबे-लंबे शॉर्ट लगाने में माहिर है. अपनी इसी कला का नूमना उन्होने 2016 में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान दिखाया जब उन्होने दिल्ली के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के और एक चौका लगाकर 39 रन कूटे थे. ओवर में 5 रन अतिरिक्त थे.
क्रिकेट जगत से जुड़े ऐसे ही मजेदार किस्से जानने के लिए हमें लाइक/फॉलो और शेयर करें।
No comments