Header Ads

कर्नाटक चुनाव को लेकर सामने आया प्री-पोल सर्वे नतीजे है बेहद चौकाने वाले



अगले महीने कर्नाटक में होने वाले विस चुनाव को लेकर सी—फोर नाम एक एजेंसी ने प्री—पोल सर्वे किया है. जिसके नतीजे चौकाने वाले सामने आएं है. सर्वे के नतीजो की माने तो कर्नाटक में भाजपा को निराश होना पड़ सकता है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस एक बार फिर से वापसी करने जा रही है.

सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को इस चुनाव में 109 से 120 सीटे मिलने के आसार है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 40 से 60 सीटो में सिमटी नजर आ रही है. वहीं बात करें जेडीएस की तो उसे 40 सीटो पर संतोष करना पड़ सकता है. जबकि अन्य के खाते में 16 से 20 सीट का अनुमान है. चुनाव 224 सीटो के लिए होना है.

नेशनल हैराल्ड से साभार

यह आकंड़े एजेन्सी के प्री—पोल के है. लेकिल यह आकंड़े बीजेपी की चिंता बढाने के लिए काफी है. एंजेसी का दावा है की उसके प्री—पोल सर्वे  मत प्रतिशत और सीटो के अनुमान से 95 फीसदी सटीक रहते है. एजेंसी सी—फोर का दावा है की वह 2011 में केरल और प0 बंगाल में सटीक अनुमान दे चुकी है.

सी—फोर के सर्वे के बाद एक बात तो जाहिर हो चुकी है. कर्नाटक चुनाव में स्विंग काग्रेस की तरफ नजर आ रहा है. ऐसे में राज्य में अपनी सरकार बनाने का सपना देख रही भाजपा के लिए मंजिल बेहद कठिन नजर आ रही है. 

No comments

Powered by Blogger.