Header Ads

क्रिकेट के इन शर्मनाक रिकॉर्ड से तो बस भगवान हीं बचाए

 द्रविड अपने टेस्ट करियर में 54 मर्तबा बोल्ड आउट हुए.
क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. अनिश्चिताओं के इस खेल की एक पहचान नित दिन बनते और टूटते नए—पुराने रिकॉर्ड से भी होती है. कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते है जो लम्बे समय तक याद किये जाते है लेकिन कुछ रिकॉर्ड इतने शर्मनाक होते है की उन्हे खिलाड़ी तो क्या फैंस भी कभी याद नहीं रखना चाहते. तो आइये नजर डालते है क्रिकेट के इतिहास में दर्ज ऐसे ही कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड पर —

सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन
पाकिस्तानी टीम के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तानी गेंदबाजो ने 2007 में भारत के खिलाफ बैंगलूरू टेस्ट में 76 अतिरिक्त रन दिए थे.

सबसे धीमी एकदिवसीय पारी
सुनील गावस्कर के नाम सबसे धीमी पारी का अनचाहा विश्व रिकॉर्ड है. 1975 में विश्वकप के दौरान उन्होने इंग्लैण्ड के विरूद्ध एक मैच में 174 गेंदे खेलकर मात्र 36 रन की पारी खेली.

सबसे ज्यादा बार बोल्ड
द वॉल के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल द्रविड अपने टेस्ट करियर में 54 मर्तबा बोल्ड आउट हुए.

न्यूनतम स्कोर
न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. 25 मार्च 1955 आॅकलैण्ड में खेले गये एक मैच में इंग्लैण्ड के खिलाफ मात्र 26 रन पर ही आॅल आउट हो गई थी.

सबसे ज्यादा शून्य
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. वह एकदिवसीय क्रिकेट में 59 मर्तबा शून्य पर आउट हुए है.

No comments

Powered by Blogger.