Header Ads

अमेरिकी फर्म मॉर्गन स्टैनली की आशंका 2019 में अपने दम पर सत्ता मे नही आ पायेगी बीजेपी


2019 के लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहटे अभी से शूरू हो गई है. क्या बीजेपी दोबारा सत्ता में आ पायेगी, अगर आई तो क्या नरेन्द्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होगे, क्या पार्टी फिर से बहुतम की सरकार बना पायेगी. ऐसे ही कुछ सवाल लोगो के जेहन में उभरने लगे है. बरहाल इन सभी सवालो के जवाब तो मुस्तकबिल में ही छिपे है. लेकिन बात करते है दुनिया की सबसे बड़ी बाजार सर्वे एजेंसी मार्गन स्टेलनी के आकलन पर.

मार्गन स्टेलनी के को एनालिस्ट रिधम देसाई और शीला राठी ने 16 अप्रैल को प्रकाशित रिपोर्ट
में कहा है कि ठीक 12 महीने बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव होंने है ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में बाजार में चुनाव परिणाम को लेकर कयासबाजी शुरू होने की संभावना है.

हांलकी रिपोर्ट में सीधे तौर पर तो यह नहीं कहा गया है की नरेन्द्र मोदी का मैजिक धीरे धीरे बे—असर होता जा रहा है. लेकिन यह बातें इस ओर जरूर इशारा करती है. रिपोर्ट के अनुसार

 1. गत वर्ष बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में करीब 28 फीसदी का उछाल आया था, लेकिन इस साल करीब साढ़े तीन माह बीत जाने के बाद भी बाजार में कुछ खास बदलाव नहीं आया है.
2. उन्नाव और कठुआ गैंगरेप कांड के बाद जनता का सड़क पर उतरना जिससे मोदी के समर्थकों की संख्या घटने की आशंका घर करने लगी है.
3. दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के गुनाहगारो को सजा दिलाने में विफल.

इस रिपोर्ट में लिखा गया है की शेयर बाजार इस बात को लेकर निश्चित नहीं है की 2019 में बहुमत वाली मजबूत सरकार बनेगी.



No comments

Powered by Blogger.