Header Ads

IPL 2018 : 5 बल्लेबाज जो लगा सकते है इस सीजन का दूसरा शतक


आखिरकार क्रिस गेल के शानदार शतक के बाद आइपीएल 2018 के पहले शतक सूखा समाप्त हो गया है. अब दर्शको को इंतजार है आइपीएल की दुसरी ऐसी बड़ी पारी का. क्रिस गेल के शतक के बाद अब होड़ लग गई है की अगर गेल नहीं तो फिर कौन सा बल्लेबाज होगा जो आइपीएल में दुसरा शतक ठोकेगा.

विराट कोहली
रॉयल चैलेंन्जर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज है. और मौजूदा दौर में शानदार फार्म में भी है. वह आइपीएल में 5 शतक लगा चुके है. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. ऐसे में ज्यादा लोग यह दाव कोहली पर ही खेलना चाहेंगे.

क्रिस गेल
टी—20 के उस्ताद क्रिस गेल ने आइपीएल के इतिहास में कई बड़े धमाके किये है. वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है. जिस तरह वो पिछले मैच में खेले उससे उनका दावा और भी मजबूत हो गया है.

के एल राहुल
के एल राहुल ने इस सीजन में 14 गेंदो पर ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी खेलकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. राहुल की परफार्मेंस के बाद दर्शको को उनसे उम्मीदे बढ गई ​है.

संजू सैमसन
अपने पिछले मुकाबले में 10 छक्को की मद्द से 92 रन की आतिशी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसेन से यह उम्मीद की जा सकती है.

रोहित शर्मा
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को कई मर्तबा जीत दिला चुके है. वह बड़ा स्कोर बनाने में माहिर है. ऐसे में उन पर दांव खेलना कोई गलत नहीं होगा.

आपको क्या लगता है कौन सा बल्लेबाज आइपीएल 2018 में पहला शतक बनायेगा जरूर लिखे. और हमें फॉलो करना बिल्कुल न भूलें ।

No comments

Powered by Blogger.