Header Ads

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सामने आया अनुमान बीजेपी को होगा भारी नुकसान


महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना के हिन्दी समाचार पत्र सामना ने पिछले ही दिनो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक अनुमाना प्रकाशित किया है. इसमें कहा गया है की पार्टी 2019 में 282 सीटे नहीं जीत पायेगी.

दोपहर का सामना के हिन्दी और मराठी संस्करण में प्रकाशित कड़े संपादकीय में भाजपा पर कड़ा प्रहार किया गया. इसमें लिखा गया था की "जब भाजपा एक छोटे से राज्य त्रिपुरा की जीत का जश्न मना रही थी, तभी उसके गढ़ गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी की जीत ने भाजपा के खेमे में खलबली मचा दी. कहा गया की एक साल पहले सवा तीन सौ सीट जीतकर यूपी में सरकार बनाने वाली भाजपा ने 27 साल बाद गोरखपुर सीट गवां दी.

सामना के अनुसार अगले साल होने वाले लोस चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान की संभावना है. पार्टी को 100 से 110 तक सीटे कम मिलने की उम्मीदे है. अखबार ने कहा है की 2014 में भाजपा की एक बड़ी लहर थी लेकिन अब यह धीरे धीरे कम होती जा रही है. मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा करीब—करीब सारे उप चुनाव हारी है. जो दिखाता है की बीजेपी जमीन आधार खो रही है.

शिव सेना ने लिखा है की लोकतन्त्र में ज्यादा अहंकार ठीक नहीं है. उन्होने चेतावनी दी है की "इन सब बातों से यह स्पष्ट है कि 2019 में भाजपा 280 सीटे नहीं मिलेगी, ऐसे में पार्टी को कम से कम 100-110 सीटों का नुकसान होगा. यह चुनाव रूस, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस या इजराइल में नहीं बल्की भारत में हो रहा है. इसलिए उन्हें (भाजपा) अपने पैर यहां जमीन पर रखने चाहिए."

No comments

Powered by Blogger.