Header Ads

IPL 2018 : 15 मैच होने के बाद जानिये किस टीम ने लगाएं है सबसे ज्यादा छक्के


आइपीएल के 11वे सीजन के पहले दो साप्ताह पूरे होने जा रहें है. अब तक इस संस्करण में 15 मैच खेले जा चुके है. टूर्नामेंट में अब तक लगभग 215 छक्के लग चुके है. जिसमें से सबसे ज्यादा छक्के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लगाएं है. वही बल्लेबाजो में कोलकाता के ही रसेल सबसे आगे है.

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छक्के लगाने में सबसे आगे है. टीम ने अब तक 5 मुकाबलो खेले है जिसमें कोलकाता के बल्लेबाज 51 छक्के उड़ा चुके है. रसेल अकेले ही 19 छक्के जड़ चुके है.

किग्स इलेवन पंजाब
क्रिस गेल की तूफानी पारी के बाद पंजाब की टीम दुसरे नम्बर पर आ गई है. पंजाब के बल्लेबाज 4 मैचो में 36 छक्के लगा चुके है. जिसमें 15 अकेले क्रिस गेल के नाम है.

चेन्नई सुपर किग्स
चैन्नै की टीम इस मामले में तीसरे पायदान पर है. टीम ने 3 मैचो मे 32 छक्के लगाए है.

मुम्बई इंडियस
तीन बार चैम्पियन मुम्बई इंडियस के बल्लेबाजो ने 4 मैचो में 31 छक्के लगाएं है.

रॉयल चैलेंन्जर्स बेंगलूरू
कई बड़े खिलाड़ियो की मौजूदगी में टीम का प्रदर्शन अभी तक बेहद खराब रहा है. टीम के बल्लेबाजो ने 4 मैचो में 29 छक्के लगाएं है. ​टीम के लिए डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाएं है.

आपको क्या लगता है कौन सी टीम आइपीएल 2018 के सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाएगी. अपनी राय जरूर दें । और हमें फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें ।

No comments

Powered by Blogger.