Header Ads

दुनिया के सबसे खुशहाल देशो में नार्वे पहले नम्बर पर, भारत पाकिस्तान से भी पीछे



पिछले महीने 20 मार्च को द वर्ल्ड हैप्पिनेस डे के रूप में मनाया गया. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में नार्वे को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया. नार्वे ने डेनकार्म को पछाड़ कर यह स्थान प्राप्त किया. गत वर्ष डेनमार्क पहले स्थान पर था. जबकि भारत पाकिस्तान से 52 स्थान पीछे है.

रिर्पोर्ट में दुनिया के पांच सबसे ज्यादा खुशहाल देशो में क्रमस: नार्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और फिनलैंड को रखा गया है. इस रिर्पोट में किसी भी देश की खुशहाली का पैमाना समाजिक सुरक्षा, रहन-सहन और न्याय के अलावा आर्थिक विकास, सामाजिक सहायता, जिंदगी अपने ढंग से जीने की आजादी, औसत उम्र, उदारता और भ्रष्टाचार जैसे कई कारकों को आधार बनाकर मापा गया.

रिपोर्ट के अनुसार भारत दक्षिण एशिया का सबसे दुखी देश माना गया. लिस्ट में भारत को 122वां स्थान मिला. जबकि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान 80 वे स्थान, बांग्लोदश 110 वे स्थान नेपाल 97, भूटान 99 और श्रीलंका 120 वे स्थान पर है.

इस रिर्पोट में लम्बे समय से गृहयुद्ध की मार झेल रहे सीरिया को 150 वां स्थान मिला है. दुनिया का सबसे सुपर देश अमेरीका इस सूची में 14 वे स्थान पर है. इसके अलावा जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन क्रमस 16, 19 और 31 वे स्थान पर है.


No comments

Powered by Blogger.