इस भारतीय गेंदबाज ने बनाया IPL में ऐसा हैरतअंगेज रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल
आइपीएल 2018 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अर्न्तगत 10 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
बारिश से बाधित इस मैच में राजस्थान रॉयल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी करके एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जयदेव ने इस मैच में 2 ओवर में 24 रन खर्चे करके 1 विकेट हासिल किया. मैच में 12 गेंदे फेंककर जयदेव आइपीएल के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गये है. जिसने बिना नो बॉल फेंके 1000 से ज्यादा गेंदे फेंकने का करिश्माई कारनामा किया हो.
गौरतलब है की जयदेव को इस साल राजस्थान रॉयल ने 11.50 करोड़ रूपये में खरीदा है. वह आइपीएल करियर में अब तक 1010 गेंदे फेंक चुके है. जिनमें उनके नाम 58 विकेट दर्ज है. उनके इस शानदार रिकॉर्ड की बराबरी करना किसी भी तेज गेंदबाज बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होगा.
No comments