IPL के तीन ऐसे गेंदबाज जिनके नाम है अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड
आइपीएल मैच के दौरान वैसे तो गेंदबाजो की शामत ही रहती है. और बहुत कम ही ऐसे मौके आते है जब उनका इकॉनमी रेट 6 से कम रह पाता है. लेकिन किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे मुश्किल समय तब होता है जब वह पारी का आखिरी ओवर यानी की 20 वां ओवर फेंकने जा रहा हो.
ये वो समय होता है जब या तो गेंदबाज मैच का पासा पलट कर अपनी टीम के लिए हीरो बन जाते है. या फिर जीरो ! तो आइये जानते है ऐसे ही 3 गेंदबाजो के बारे में जिन्होने अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाये है.
वेस्टइंडीज के आॅलरांउडर ड्वेन ब्रावो सिर्फ छक्के लगाने ही नहीं बल्कि छक्के लगावाने में भी कम नहीं है. ब्रावो ने 108 मैच में 122 विकेट झटके है. वो अंतिम ओवर में 16 छक्के खा चुके है.
तेज गेंदबाज अशोक डिंडा इस मामले में दूसरे पायदान पर है. अशोक डिंडा ने आइपीएल में 78 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 68 विकेट दर्ज है. वह अंतिम ओवर में 19 बार छक्का लगवा चुके है.
पहले नम्बर पर भारतीय गेंदबाज विनय कुमार है.विनय कुमार 2018 में मुम्बई इंडियस का हिस्सा है. वह 105 मैचो में 105 विकेट झटक चुके है. लेकिन वह 20 मर्तबा अंतिम ओवर में छक्का भी लगवा चुके है.
अगर आपको यह रोचक जानकारी पसंद है तो कृप्या लाइक, शेयर व कमेंट जरूर करें । और नीचे दिये गये फॉलो बटन को जरूर दबाएं ।
No comments