Header Ads

दुनिया के 5 ऐसे देश जो सुपर पावर अमेरीका को घास भी नहीं डालते


अमेरीका विश्व का सबसे ताकतवर देश माना जाता है. अमेरीका यानी यूएसए की निति हमेशा सभी देशो को अपने हिसाब से चलाने की रही है ताकि उसके हितो को कोई नुकसान न हो. वह दुसरे देशो पर राजनितिक, व्यापारिक या फिर कूटनीतिक दबाव बनाकर अपने मंसूबो में कामयाबी पा ही लेता है. दुनिया के कितने ही देश अमेरीका के पाले में है. जिन पर अपनी धाक जमाने में कामयाब है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी है जिन्हे अमेरीका एक आंख भी नहीं सुहाता है. दुनिया के ये देश अमेरीका से बिल्कुल भी नहीं डरते है. चलिये बात करते है ऐसे ही 5 देशो की जिन्हे अमेरीका का विरोध कहा जाता है.

रूस
दुनिया के सबसे ताकतवर देशो में शुमार रूस और अमेरीका की आपस में कभी नहीं बनती. दोनो देशो की बीच काफी लम्बे समय से एक कोल्डवार चला आ रहा है. और दोनो देश राजनैतिक रूप से एक दुसरे की टांग खींचते रहते है. खास बात यह है की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही नहीं बल्कि रूस की आम जनता भी अमेरकी नीतियो से चिढती है.

उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया बीते कुछ सालो में अमेरीका का सबसे बड़ा विरोधी बनकर सामने आया है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अमेरीका के सबसे बड़े विरोधी है.पिछले ही दिनों कथित हाइड्रोजन बम का सफल टेस्‍ट करके किम जोंग-उन ने अमेरिका को खुली धमकी भी दे डाली है.

ईरान
अमेरीका के विरोधी देशो में तीसरा नाम ईरान का है. वह कभी भी अमेरीका का पक्ष नहीं करता. ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरीकी दबाव के बावजूद यूएस से परमाणु डील साइन नहीं की और इसका लगातार विरोध किया.

चीन
अमेरीका का सबसे बड़ा विरोधी देश अगर चीन को कहा जाएं तो गलत नहीं होगा. दोनो ही देश अपने आप में सुपर पावर है. और विभिन्न देशो पर अपना अपना वर्चस्व जमाने में कामयाब रहें है.

लेबनान
लेबनान और अमेरीका के बीच कभी भी मजबूत रिश्ते नहीं बन पायें है. अमेरीका ने कई बार लेबनान के हित के लिये नीति लागू करने की कोशिश की है. लेकिन यहां की जनता और राष्ट्रपति तमाम सलम ने इन्हे खारिज कर दिया.

आइनेक्सटलाइव जागरणडॉटकॉम से साभार

No comments

Powered by Blogger.