रेस्लमेनिया के वो दो मैच जिनके हारने का दर्द अंडाटेकर को पूरी उम्र सताता रहेगा
दुनिया टुडे । रेसलिंग की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले अंडाटेकर ने बीती 8 अप्रैल को जॉनसिना को हराकर रेसलमिनिया में अपनी 24 वी जीत दर्ज की. वह 1991 से अब तक 26 रेस्लमेनिया मैच खेल चुके है. जिसमें उन्होने 24 मुकाबलो में जीत हासिल की है.
अंडाटेकर अपने करियर में सिर्फ दो रेस्लमेनिया मैच हारे है. शायद जिनके हारने का दर्द अंडाटेकर को ताउम्र रहेगा. अंडाटेकर के नाम लगातार 21 रेसलमिनिया मैच जीते का विश्व रिकॉर्ड है. वह 1991 से 2014 तक विजय रहे है. लेकिन 2014 में उन्हे पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. यही वो मैच था जिसने अंडाटेकर के 21 साल पुराने सम्राज्य को तोड़ दिया था.
रेस्लमेनिया 2014
यह अंडाटेकर के करियर का 22 वा मैच था. इस बार उनके सामने थे डब्लू डब्लू ई बेहद खतरनाक रेसलरो में शुमार ब्रोक लेंसनर. 6 अप्रैल 2014 को खेला गया यह मुकाबला 25 मिनट 12 सेंकेड तक चला. जिसमें ब्रोक लेसनर ने 21—1 के स्कोर से हरा दिया. रेस्लमेनिया में इस हार के साथ ही अंडाटेकर का 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.
रेस्लमेनिया 2017
2 अप्रैल 2017 अंडाटेकर के करियर का 25 वा मैच. यह मैच इस लिए बेहद खास था क्यूकिं अंडाटेकर रेस्लमेनिया में अपनी सिल्वर जुबली पूरी करने उतरे थे. फ्लोरिडा में खेले गये इस मैच में लगभग 24 मिनट तक दोनो ही रेसलर के बीच जमकर फाइट हुई. लेकिन आखिर में रोमन रेंस ने बड़ी हुई चतुराई से स्पीयर और सुपरमैन पंच मारकर अंडाटेकर को चित कर दिया. इस हार के बाद अंडाटेकर बेहद गमनीय मन से उठे और उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतार कर रिंग के बीच में रख दिया. उस वक्ज लगा की अंडाटेकर अब रिंग को अलविदा कह चुके है. लेकिन दो दिन पहले ही वे फिर से रेस्लमेनिया में नजर आये और उन्होने एक शानदार मैच में जीत दर्ज की.
No comments