Header Ads

IPL : ये कारनामा करने वाले आइपीएल इतिहास के सातवें खिलाड़ी बने यूसुफ पठान


विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान आइपीएल के 11 वे संस्करण में हैदराबाद सनराइजर्स टीम के सदस्य है. बीते सोमवार को जब यूसुफ अपनी टीम हैदराबाद के लिये खेलने उतरे तो उनके नाम आइपीएल के इतिहास का एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

दरअसल यूसुफ पठान आइपीएल में 150 या उससे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटरो की फेंहरिस्त में शामिल हो गये है. सेामवार को उन्होने अपना 150 वां मुकाबला खेला. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धौनी, रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके है.

यूसुफ पठान ने अब तक 150 मैचो की 133 पारीयो में 2950 रन बनाये है. उनके नाम 13 अर्द्धशतक है, उनका स्ट्राइक रेट 145 से अधिक है. वह 146 छक्के जमा चुके है.

यूसुफ पठान का अगला टारगेट आइपीएल में 150 छक्के पूरा करने का होगा. पिछले मैच में उन्हे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था. वह आइपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज है.

No comments

Powered by Blogger.