Header Ads

5 भारतीय रेसलर जिन्होने WWE में दिखाया अपना दम, नम्बर दो चटा चुका है बड़े —बड़ो सूरमाओं को भी धूल


दुनिया टुडे । दुनिया के सबसे लोकप्रिय रेसलिंग शो डब्लू डब्लू ई को कौन नहीं जानता. डब्लू डब्लू ई एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां दुनिया के एक से बढकर एक रेसलिंग अपना हुनर दिखाते है. रेसलिंग के इस शो में कई भारतीय भी अपना दम दिखा चुके है. ऐसे ही 5 भारतीय रेसलर के बारे में हम बात करने जा रहें है. जिन्होने डब्लू डब्लू ई की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है.

जिंदर महल
जिंदर महल की गिनती डब्लू डब्लू ई के बेहद दमदार रेसलर में होती है. जिंदर महल रैंडी आॅरर्टन जैसे धुरंधर को हराकर डब्लूडब्लूई चैम्पियनशिप जीत चुके है.

खली
दिलीप सिंह राणा उर्फ खली ने रेसलिंग की दुनिया में अपनी एक अगल पहचान बनाई है. वह अंडांटेकर जैसे बड़े रेसलर को भी हरा चुके है. खली डब्लूडब्लूई वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन भी रह चुके हैं. उन्होने 2012 में अर्न्तराष्ट्रीय रेसलिंग को अलविदा कह दिया.

जब इस रेसलर ने फोड़ दिया था दी ग्रेट खली का सिर आईसीयू में होना पड़ा था भर्ती

शेरा
महाबली शेरा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होने टीएनए में कदम रखा. वह पिछले कई साल से इसमें खेलते आ रहें है. शेरा मौजूदा समय में टीएनए का लोकप्रिय चेहरा है.

सोंजय दत्त
सोंजय दत्त एक इंडो—अमेरीकन रेसलर है. वह मुख्य रूप से टीएनए में ही लड़ते हुए नजर आते है.  सोंजय दत्त ने कई मर्तबा बड़े—बड़े रेसलरो को धूल चटाई है.

कविता दलाल
कविता रेसलिंग की दुनिया में जलवा दिखाने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर है. डब्लू डब्लू ई में देसी तरीके से रेसलरो को धूल चटाती है.

WWE : ये है अंडाटेकर वह ताकतवर भाई जो कभी उसका सबसे बड़ा दुश्मन था

रेसलिंग की दुनिया में इन 10 नामो से जाने जाते है अंडरटेकर , जानिये क्यूं कहते है डेडमैन

No comments

Powered by Blogger.