दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली सेनाओं वाले देशो में भारत चौथे स्थान पर, 46 अरब डॉलर का है सुरक्षा बजट
बाहरी आक्रमण और अपने देश की सुरक्षा के लिये दुनिया का हर देश अपनी सैन्य शक्ति और क्षमता को बढाने के लिये अरबो रूपये खर्च करने लगी है. ग्लोबल फायरपावर द्वारा किये गये एक सर्वे में दुनिया के टॉप 5 शक्तिशाली देशो की फेहरिस्त में भारत ने भी जगह बना ली है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं वाले देशो में पहले स्थान पर अमेरीका है.
अमेरीका डिफेंस फोर्स पर बाकी देशों की तुलना में दस गुना ज्यादा पैसे खर्च करता है. अमेरीका के पास भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार है. इसके अलावा 2,130 क्रूज मिसाइल, 450 बैलिस्टिक मिसाइल और 19 विमान वाहक हैं.
अमेरीका के बाद दुसरा सबसे शक्तिशाली सेना रूस के पास है जिसके बाद कुल सक्रिय सैन्य सख्य 760,000 है. रूस दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यात करने वाला देश है. इस सूची में तीसरे पायदान पर चीन है जिसका डिफेंस बजट अमेरीका के बाद दुसरे नम्बर पर है. चीन के पास 2.5 लाख कर्मियों की मिलिट्री स्ट्रेंथ है. वह ज्यादातर स्वदेशी तकनीक विकसित करने पर ध्यान देता है. इस सूची में पांचवे पायदान पर ब्रिटेन का नम्बर है. जिसने पिछले 5 सालो में अपने डिफेंस बजट पर 20 प्रतिशत की कटौती कह है.
ग्लोबल फायरपावर की इस लिस्ट में भारत को चौथा स्थान मिला है. यानी की भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. भारत का डिफेंस बजट 46 अरब डॉलर का है. जो कि आगे और भी बढ सकता है. भारत के पास दुनिया की दुसरी सबसे बड़ी थल सेना है.
समाचार स्त्रोत— खबर इंडिया टीवी
No comments