Header Ads

5 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्होने वनडे क्रिकेट में अहम मौको पर भारत से छिनी जीत


दुनिया टुडे । भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच किसी युद्ध से कम नहीं माना जाता है. दोनो ही टीमें एक दुसरे को कड़ी टक्कर देती है और मुकाबले का रोमांच अंत तक चलता है. दोनो ही टीमो के बीच वनडे क्रिकेट में 129 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें वैसे तो पलड़ा पाकिस्तान का ही भारी रहा है लेकिन बड़े मुकाबलो में अक्सर उसे भारत से हार का ही सामना करना पड़ा है. लेकिन कई बार मौके ऐसे भी आये है जब पाकिस्तान के खिलाड़ियो ने भारत से जीत छिनी है. ऐसे ही 5 बल्लेबाजो के बारे में हम बात करने जा रहें है.

वनडे क्रिकेट में 130 वी बार आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, जानिये किस दिन होगा महामुकाबला

जावेद मियांदाद
18 अप्रैल 1986 यह वो दिन जब पाकिस्तान का बल्लेबाज भारतीय टीम के लिये किसी खलनायक से कम साबित नहीं हुआ था. शारजाह में खेले गये एशिया कप के फाइनल में जावेद मियांदाद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था.

सलीम मलिक
पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार सलिम मलिक ने 18 फरवरी 1987 को भारत के खिलाफ 36 गेंदो में 72 रन ठोकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिये 40 ओवर में 239 रन चाहिए थे.

आकिब जावेद
25 अक्टूबर 1991 को विल्स ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान के पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा. फैंस को उम्मीद की भारत उस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगा. लेकिन पाकिस्तान के आकिब जावेद की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया धड़ाम हो गई. आकिब जावेद ने हैट्रिक समेत 37 रन खर्च करके 7 विकेट झटके.

सईद अनवर
21 मई 1997 इंडिपेंडेंस कप के मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने 194 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में अनवर ने 22 चौके और 5 छक्के भी लगाएं थे. यह मैच पाकिस्तान 35 रन से जीता था.

फ़कर जम़ान
जून 2017 आइसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमान के बेहतरीन शतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत के सामने एक बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखर गई. और पाकिस्तान ने मैच आसानी से जीत लिया. इस मैच में ज़मान ने 106 गेंदो पर 114 रन की पारी खेली जिसमें उन्होने 12 चौके और 3 छक्के लगाएं.

ये है वो 5 बड़े विवाद जो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान हुए

ये है भारत पाकिस्तान सीरिज से जुड़े 5 बेहद रोचक और मजेदार रिकॉर्ड

जब इस भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज की 2 गेंदो पर ही ठोक दिये 21 रन

No comments

Powered by Blogger.