IPL के इतिहास के वो 4 गेंदबाज जिन्होने अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में चटकाया विकेट
आइपीएल के 11वे सीजन का आग़ाज हो चुका है. और पहले ही दिन से आइपीएल में रिकॉर्ड बनने की शूरूआत भी हो गई है. चेन्नई और मुम्बई के बीच खेले गये मैच में मुम्बई के तेज गेंदबाज मयंक ने जैसे ही अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू का विकेट चटकाया आइपीएल के इतिहास में उनके नाम यह रिकॅार्ड दर्ज हो गया. मयंक आइपीएल के उन गेंदबाजो की लिस्ट में शामिल हो गये है. जिन्होने अपने पर्दापण मैच के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. जानिये ऐसे ही 4 गेंदबाजो के नाम जिन्होने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है.
मयंक मार्कंडेय
आइपीएल 11 के पहले ही मैच में मयंक ने यह कारना किया. उन्होने अपने डेब्यू मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अंबाती रायडु को एलबीडब्ल्यू करा इतिहास रच दिया.
मो0 सिराज
हैदराबाद सनराइजर्स के तेज गेंदबाज मो0 सिराज ने 2017 के आइपीएल में अपना डेब्यू किया. उन्होने अपने डेब्यू मैच के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर दिल्ली डेयर डेविल्स के बिलिंग को आउट करके यह रिकॉर्ड बनाया.
इंशात शर्मा
इंशात शर्मा ने 2008 में आइपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए बेंगलूरू के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर राहुल द्रविड को बोल्ड आउट किया था.
एडम गिलक्रिस्ट
आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने आइपीएल के इतिहास में सिर्फ एक गेंद फेंकी है और उसी पर विकेट चटकाया है. उन्होने 2013 के आइपीएल में पहली ही गेंद पर प्रवीण कुमार का विकेट चटकाया था.
IPL के इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जिन्होने जीता है सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द मैच का खिताब
आखिर कब टूटेंगे आइपीएल के ये 5 रिकॉर्ड, 2008 से अब तक है कायम
No comments