Header Ads

IPL नहीं बल्कि ये है दुनिया की सबसे महंगी लीग , छह गुना ज्यादा है इनामी राशि


दुनिया टुडे : दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आइपीएल के इस सीजन का आगाज़ 7 अप्रैल से हो गया है. 51 दिन तक चलने वाली इस लीग के अर्न्तगत कुल 60 मुकाबले खेले जायेंगे. 52 करोड़ की इनामी राशि के साथ आइपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग भी है.

दुनिया भर में खेली जा अन्य क्रिकेट लीग बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग. श्रीलंका प्रीमियर लीग और कैरोबियन प्रीमियर आदि लीग में से किसी भी क्रिकेट लीग का बजट इतना बड़ा नही है. लेकिन हम जिस लीग की बात कर है वह न केवल आइपीएल से ज्यादा महंगी है बल्कि ज्यादा लोकप्रिय भी है.


आइपीएल की इनामी राशि का बजट इस साल 52 करोड़ है. इस राशी के तहत टूर्नामेंट की विजेता टीम, उपविजेता टीम और बाकी अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को यह पैसे दिया जायेगा. वही यूएस ओपन लीग में मिलने वाले वाली इनामी राशि लगभग 328 करोड़ रूपये है. यूएस ओपन सिर्फ टेनिस ही नहीं बल्कि किसी भी खेल की सबसे महंगी लीग में शामिल है.

1981 में शूरू हुई इस टेनिस लीग में मिलने वाली इनामी राशि का बजट 327.8 करोड़ रूपये है. जो की आइपीएल से 6 गुना से भी अधिक है. इसके अलावा अगर एक खिलाड़ी की बात करें तो इस आइपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी को इस साल 17 करोड़ में खरीदा गया है. जबकि यूएस ओपन पुरूष एकल में विजेता खिलाड़ी को 20 करोड़ रूपये मिलते है.

आइये नजर डालते है आइपीएल और टेनिस टूर्नामेंट की इनामी राशि के बजट पर  
यूएस ओपन - 327.8 करोड रुपए
ऑस्ट्रेलियन ओपन - 277.4 करोड रुपए
फ्रेंच ओपन - 289 करोड रुपए
विंबलडन - 291 करोड़ रुपए
इंडियन प्रीमियर लीग - 52 करोड रुपए

No comments

Powered by Blogger.