WWE : ये है अंडाटेकर वह ताकतवर भाई जो कभी उसका सबसे बड़ा दुश्मन था
अंडाटेकर को रेसलिंग की दुनिया में डैडमैन कहा जाता है. 1984 में अपने रेसलिंग करियर की शूरूआत करने वाले अंडा टेकर ने पिछले ही हफ्ते अपना 50 वां जन्म दिन मनाया था. अंडाटेकर के नाम रेसलिंग की दुनिया में ढेरो रिकॉर्ड दर्ज है. वह डब्लू डब्लू ई रेसलमिनिया में लगातार 21 मर्तबा जीत हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते रेसलर है.
अंडाटेकर के जीवन से जुड़ी ऐसी ढेरो दिलचस्प बातें है जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे. उन्ही में से एक है अंडाटेकर वह भाई जो कभी उसकी जान का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता था. अंडाटेकर का यह भाई कोई और नहीं बल्कि डब्लू डब्लू ई के सबसे ताकतवर रेसलर में शुमार डिमन केन.
आपको जानकर हैरानी होगी की अंडाटेकर और डिमन केन दोनो सौतेले भाई है. लेकिन रेसलमेनिया में वह हमेशा ही एक दुसरे के दुश्मन रहें है. दरअसल अंडाटेकर ने बचपन में केन को जलाने के कोशिश की थी. जिसके बाद से ही केन उसका दुश्मन बन गया है.
डब्लू डब्लू ई : जब इस रेसलर ने फोड़ दिया था दी ग्रेट खली का सिर आईसीयू में होना पड़ा था भर्ती
केन ने अंडाटेकर से कई बार फाइट करने की कोशिश की मगर अंडाटेकर उससे हर बार बचता रहा. फिर एक बार मौका मिलने पर केन ने रॉयल रंबल में अंडाटेकर को ताबूत में बंद करके ताबूत को आग के हवाले कर दिया था. लेकिन अंडाटेकर वहां से बच निकला , और बाद में केन से अपनी हार का बदला भी लिया.
No comments