वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के टॉप 5 क्रिकेटर
सचिन तेन्दुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज है |
दुनिया टुडे । एक क्रिकेट मैच के दौरान किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बुरा क्या हो सकता है. यह की वह बिना रन बनाएं ही पवेलियन लौट जाएं. हर बल्लेबाज यही सोचता है की वह मैदान पर जाकर टीम के लिये कुछ योगदान दे. लेकिन शून्य पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं होता है.
बात करते है वनडे क्रिकेट के इतिहास के ऐसे ही 5 बल्लेबाजो के बारे में जो अपने करियर में सबसे ज्यादा मर्तबा शून्य पर आउट हुए—
मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुरलीधरन ने गेंदबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड बनाये है. लेकिन बल्लेबाजी में उनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है. मुरलीधरन 350 वनडे मैचो की 162 पारीयो में 25 मर्तबा शून्य पर आउट हुए.
महेला जयर्वद्धने, श्रीलंका
इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर श्रीलंका के ही बेहतरीन बल्लेबाज गिने जाने वाले महेला जयर्वद्धने है. जयर्वद्धने 448 मैचो की 418 पारीयो में 28 बार शून्य पर आउट हुए.
वसीम अकरम, पाकिस्तान
पाकिस्तान दिग्गज आॅलरांउडर वसीम अकरम ने नाम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. उन्ही में से एक यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी है. अकरम 356 मैचो की 280 पारीयो में 28 बार बिना खाता खोले आउट हुए है.
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
पाकिस्तान स्टार आॅलरांउडर शाहिद अफरीदी इस मामले में दुसरे नम्बर पर है. उन्होने 398 वनडे मैच खेले है. जिसमें वह 369 पारीयो में 30 बार शून्य पर पवेलियन लौटे है.
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका
पहले नम्बर पर श्रीलंका के महानतम बल्लेबाज सनथ जयसूर्या है. जयसूर्या ने जहां वनडे क्रिकेट में 28 शतक जमाये है. वहीं 32 मर्तबा बिना खाता खोले ही उन्हे पवेलियन लौटना पड़ा है. जयसूर्या ने 445 मैच खेले है जिनमें 433 पारीयो में उनके नाम 13430 रन दर्ज है.
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियो की टॉप 10 की लिस्ट में श्रीलंका के 6 क्रिकेटर शामिल है. वैसे इस रिकॉर्ड लिस्ट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दूर दूर तक नहीं है. सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजो की सूची में सचिन तेन्दुलकर 17 वें पायदान पर है. वह 463 मैचो की 452 पारीयो में 20 बार शून्य पर आउट हुए. उनके अलावा भारत के ज्वागल श्रीनाथ 121 पारीयो में 19 बार शून्य पर आउट होकर लिस्ट में 18वे स्थान पर है.
No comments