Header Ads

IPL 2018 : रिकॉर्ड के मामले में CSK के आगे लेकिन पलड़ा KKR का है भारी



आइपीएल के पांचवे मैच में आज चैन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह इस आइपीएल में दोनो ही टीमो का दुसरा मैच है. इससे पहले दोनो टीम अपना अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है.

आइपीएल के इतिहास में दोनो टीमे 18 वी मर्तबा आमने सामने नजर आयेंगी. अब तक दोनो टीमों के बीच खेले गये 17 मैचो में से 10 मैच चैन्नई ने जीते है. जबकि कोलकाता की टीम को 6 में ही जीत नसीब हुई है. एक मैच रद्द रहा है. यानी बात अगर रिकॉर्ड की करें तो पलड़ा चैन्नई सुपरकिग्स का भारी नजर आता है.


लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर कोलकता की टीम चैन्नई से ज्यादा ताकतवर नज़र आ रही है.नजर डालते है दोनो ही टीमें के द्वारा खेले गये पहले आइपीएल मैच पर. कोलकाता ने अपना पहला मैच बेंगलूरू की टीम से खेला था. जिसे एकतरफा तरीके से जीत कर आगाज किया था. जबकि चैन्नई को अपने पहले मुकाबले में मुम्बई के सामने आखिरी ओवर में जीत नसीब हुई थी.

ये 5 खिलाड़ी केकेआर को बनाते है मजबूत

चैन्नई के पास धौनी, ब्रावो , रैना, डुप्लेसिस जैसे कई बड़े नाम है लेकिन पिछले मैच में सिर्फ ब्रावो ही दिलेरी दिखा सके. वहीं दुसरी तरफ कोलकाता की टीम के पास आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, मिशेल जॉनसन, क्रिस लिन और कुलदीप जैसे शानदार खिलाड़ी है. जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते है.

आपको क्या लगता है चैन्नई और कोलकाता के आइपीएल मैच में कौन सी टीम होगी विजेता हमें जरूर लिखें । और नीचे दिये गये फॉलो बटन को दबाना बिल्कुल न भूलें ।

No comments

Powered by Blogger.