Header Ads

IPL का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है इन भारतीय गेंदबाजो के नाम, जानकर शर्म से झुक जायेगा सर


दुनिया टुडे । आइपीएल के 11वे सीजन का आगाज 7 अप्रैल से हो चुका है. आइपीएल के हर एक मैच में जहां बल्लेबाज की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती है. व​ही गेंदबाज रन बचाने का भरसक प्रयास करते है. आइपीएल में कुछ गेंदबाज तो ऐसे भी है जो एक—एक रन देने में भी पूरी कंजूसी साबित करते है.

लेकिन आज हम बात कर रहें है आइपीएल के ऐसे गेंदबाजो की जिन्होने अपने सीमित ओवर के कोटे में जमकर रन लुटाएं है. और ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले सभी टॉप 5 गेंदबाज भारतीय ही है.

इस लिस्ट में पहले नम्बर पर भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा है. जिन्होने आइपीएल 2013 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन लुटाएं थे. इशात के बाद दुसरे स्थान पर दिल्ली के उमेश यादव है जिन्होने इसी सीजन में बेंगलूरू के खिलाफ 65 रन ​खर्च किये थे.

तीसरे स्थान पर पंजाब के संदीप शर्मा है जिन्होने आइपीएल के 2014 संस्करण में हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 65 रन लुटाएं है. महंगे गेंदबाजो की लिस्ट में चौथा नाम आइपीएल 6 में पुणे की टीम का हिस्से रहें अशोक डिंडा का है. जिन्होने मुम्बई के खिलाफ 65 रन दिये थे.

वहीं पांचवे नम्बर पर वरूण ऐरोन है. जो आइपीएल 5 में दिल्ली की टीम का हिस्से थे. उन्होने चैन्नै के खिलाफ 4 ओवर में 63 रन लुटाएं थे.

क्रिकेट की ऐसी ही रोचक और मजेदार जानकारी के लिये हमें फॉलो करना न भूलें ।

No comments

Powered by Blogger.