रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि ये तूफानी बल्लेबाज भी लगा चुका है वनडे मैच में दो बार दोहरा शतक
एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत कम ही ऐसे मौके आएं है जब बल्लेबाज ने दोहरा शतक बनाया हो. क्रिकेट के इतिहास में पहली यह कारनाम करने का श्रेय द. अफ्रीका के ग्रीम पोलाक को जाता है. जिन्होने 1974 में एक 60 ओवर के प्रथम श्रैणी मैच् में नाबाद 222 रन की पारी खेली थी.लेकिन अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली मर्तबा यह कारनामा 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंन्दुलकर ने किया. जिन्होने द. अफ्रीका के विरूद्ध 200 रन की नाबाद पारी खेली.
2010 से अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ी 7 मर्तबा शतक को डबल शतक में कनवर्ट कर पाये है. जिनमें तीन बार यह कारनामा अकेले रोहित शर्मा ने किया है. वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है.
लेकिन अगर दो दोहरे शतक की बात करें तो फिर इस मामले में रोहित इकलौते नहीं है. हम बात कर रहें इंग्लैण्ड के उस क्रिकेटर की जो वनडे क्रिकेट में दो मर्तबा दोहरा शतक बना चुका है. यही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी इस खिलाड़ी के नाम है.
इंग्लैण्ड का यह रिकॉर्डधारी बल्लेबाज है एलिस्टर ब्राउन उर्फ अली ब्रायन.पहली मर्तबा अली ब्राउन ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया 1997 में. सर्रे और हैम्पशायर की टीम के बीच खेले गये 40 ओवर के एक मैच में अली ने शानदार पारी खेली. अली ने 118 गेंदो में 19 चौके और 11 छक्को की मद्द से 203 रन बनाये. यह उनका पहला दोहरा शतक था.
इसके बाद अली ब्राउन ने दूसरी मर्तबा 2002 में चैलटनहन और ग्लूस्टर ट्राफी के दौरान सर्रे की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होने 160 गेंदो में 30 चोको और 12 छक्को की मद्द से 268 रन की पारी खेली. जो उनके द्वारा खेली गई यह पारी आज भी वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. वैसे अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी.
आपकी नजर में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जो एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के 264 और अर्ली ब्राउन के 268 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही मजेदार रोचक बातों के लिये हमें फॉलो करना बिल्कुल न भूलें ।
No comments