IPL 2018 : रसेल ने बरसाए रिकॉर्डो के रॉकेट चेन्नई कोलकाता के मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
आइपीएल 2018 के पांचवे वे मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को हरा दिया. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने सबका दिल जीत लिया. रसेल ने 36 गेंदो पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होने 11 छक्के बरसाएं. रसेल ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत आइपीएल के ये तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये है.
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
आंद्रे रसेल ने सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होने 88 रन की शानदार पारी खेली. इससे पहले सातवें नम्बर पर सर्वार्धिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ब्रावो (68) के नाम था.
सबसे ज्यादा छक्को की बराबरी
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी की है. मुरली विजय ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.
100 रन से कम के स्कोर में सबसे ज्यादा छक्के
रसेल आइपीएल के इतिहास के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गये है जिन्होने सौ रन से कम के स्कोर में 10 से अधिक छक्के लगाएं है.इनसे पहले केकेआर के क्रिस लिन , एविन लेविस और रॉस व्हाटली यह कारनामा कर चुके है.
यह रिकॉर्ड भी बने
कोलकाता की टीम ने हार के बावजूद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टीम ने पूरे मैच में 17 छक्के लगाएं. जो की 2010 में सीएसके के रिकॉर्ड की बराबरी है.
सीएसके के ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 3 ओवर में 50 रन लुटाएं. वह टी—20 क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बन गये है जिन्होने 4 बार 50 से अधिक रन लुटाएं है.
No comments