Header Ads

IPL : 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके नाम दर्ज है यह शर्मनाक रिकॉर्ड , तीसरा नाम है बेहद चौकाने वाला



दुनिया टुडे । आइपीएल की तारीख के 10 साल बीत चुके है. बीते 10 सालो में आइपीएल में कई छोटे बड़े रिकॉर्ड बने. कुछ रिकॉर्ड बेहद शानदार थे तो कुछ बेहद शर्मनाक. आइपीएल के ऐसे ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड की हम बात कर रहें है. जो इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज है.

7 अजूबो से कम नहीं है आइपीएल के ये 7 बेहद शानदार रिकॉर्ड

यह शर्मनाक रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का. तो चलिये बात करते है उन 5 भारतीय क्रिकेटर्स की जो जीरो स्कोर में भी दहाई का आंकड़ा छु चुके है.

मनीष पांडे
मनीष पांडे अब तक 103 मैच खेल चुके है. उनके नाम दो हजार से अधिक रन दर्ज है. 96 पारीयो में व​ह 11 बार शून्य पर आउट हो चुके है.

पीयूष चावला
आॅलरांउडर पीयूष चावला अभी तक पंजाब और कोलकाता की टीम के लिये खेले है. 129 मैचो में 69 पारीयो में 11 दफा बिना रन बनाये आउट हुए है.

आइपीएल के इतिहास में अब तक इन 12 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मिला खेलने का सौभाग्य

गौतम गंभीर
गंभीर का नाम इस लिस्ट में बेहद चौकाने वाला है. भरोसेमंद बल्लेबाजो में शुमार गौतम गंभीर आइपीएल में चार हजार से अधिक रन बना चुके है. लेकिन वह 148 मैचो की 147 पारीयो में 12 बार शून्य पर आउट हुए है.

पार्थिव पटेल
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2008 से अब तक चैन्नई सुपर किग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जस हैदराबाद, कोचि टस्कर्स केरला, मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंन्जर्स बेंगलूरू और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचायजी के लिये खेल चुके है. वह 119 मैचो में 12 बार शून्य पर आउट हो चुके है.

आइपीएल 11 में लागू होगा यह नया नियम अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में होता है इस्तेमाल

हरभजन सिंह
इस सूची में पहले नम्बर पर जो बल्लेबाज है वह है हरभजन सिंह. हरभजन 2008 से अब तक मुम्बई इंडियंस के लिये ही खेले है. 136 मैचो की 84 पारीयो में वह 13 बार शून्य पर आउट हुए है.

No comments

Powered by Blogger.