Header Ads

हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की जगह खेलेगा अब यह तूफानी बल्लेबाज , कभी एक ओवर में ठोके थे 55 रन


दुनिया टुडे । आइपीएल का 11वा सीजन 7 अप्रैल से शूरू होने जा रहा है. 51 दिन तक चलने वाले इस महासंग्राम के लिये सभी टीमो ने कमर कस ली है. हालही में बॉल टेपरिंग के चलते हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान और आॅस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिऐ बैन कर दिया गया है. जिसके चलते वह आइपीएल से बहार हो गये है.

डेविड वार्नर के बहार होने के बाद हैदराबाद ने न्यॅजीलैण्ड के केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया है. वहीं डेविड वार्नर की जगह इंग्लैण्ड के तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है. एलेक्स हेल्स की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजो में होती है.


इंग्लैण्ड की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
एलेक्स हेल्स टी—20 में इंग्लैण्ड की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उन्होने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदो में नाबाद 116 रनो की पारी खेली थी. जिसमें उन्होने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

जब एक ओवर में ही ठोक डाले 55 रन
एलेक्स हेल्स के नाम एक बेहद अजीबो गरीब रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह है एक ओवर में 55 रन बनाने का. हेल्स ने 2005 में क्रिकेट आइडल टी—20 टूर्नामेंट के मैच में यह कारनामा किया था. उन्होने एक ओवर में 8 छक्के और 1 चौके की मद्द से 55 रन कूटे थे. इस ओवर में तीन गेंदे नो बॉल थी.

No comments

Powered by Blogger.