10 सबसे हैंडसम और डैशिंग भारतीय क्रिकेटर , नम्बर 6 कर चुका है फिल्मो में काम
दुनिया टुडे । क्रिकेट के बारे में कहा जाता है की इस खेल में वही पहचान बनाता है जिसमें प्रतिभा होती है. लेकिन कई बार क्रिकेटर्स अपनी बेहतरीन पर्सनलिटी की वजह से भी अपनी एक अलग पहचान बना लेते है. भारतीय क्रिकेट की तारीख के ऐसे ही 10 क्रिकेटर्स की हम बात कर रहें है. जिनकी गिनती दुनिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटर में होती है.
मनीष पांडेमनीष पांडे एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ एक बेहद हैंडसम क्रिकेटर भी है.
नमन ओझानमन ओझा आइपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित कर चुके है. उन्होने भारतीय टीम के लिये एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है.
मनन वोहरा24 वर्षीय मनन वोहरा पंजाब के लिये खेलते है. वह आइपीएल में कई बार अपने खेल से प्रभावित कर चुके है.
सलिल अंकोलासलिंल अंकोला का अर्न्तराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा. लेकिन अपने हैंडसम लुक की बदौलत उन्होने बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अपनी पहचान जरूर बनाई. वे कुरूक्षेत्र, चुरा लिया है तुमने, पिताह जैसे कई फिल्मो में अभिनय कर चुके है. इसके अलावा वे लगभग डेढ दर्जन टीवी सीरियल और रियलिटी शोज में काम कर चुके है.मोहम्मद अजहरूद्दीनमो0 अजहरूद्दीन अपने समय में बेहद हैंडसम और डेशिंग क्रिकेटर रहें है. अजहरूद्दीन अपनी महंगी लाइफ स्टाइल के लिये काफी चर्चित रहें है. अजहर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 9 हजार और टेस्ट में 6 हजार रन दर्ज है.इरफान पठानइरफान पठान जितने फेमस अपनी इनस्विंगर के लिये रहें है. उतने ही अपने डैशिंग लुक के लिये. बता दें की इरफान पठान नच बलिये, एक खिलाड़ी एक हसीना जैसे कई रियलिटी शोज में भी अपना जलवा दिखा चुके है.महेन्द्र सिंह धौनीपूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी एक बेहतरीन क्रिकेटर माने जाते है. साथ ही वे अपने हैंडसम लुक की वजह से भी काफी चर्चित रहें है. धौनी को बाइक रेसिंग का काफी शौक है. वे दो दर्जन से अधिक विज्ञापनो में काम कर चुके है.विराट कोहलीविराट कोहली मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी, और फुर्तीलेपन के लिये जाने जाते है. कोहली मौजूदा दौर में विश्व के सबसे हैंडसम क्रिकेटरो में शुमार है.उनमुक्त चंद25 वर्षीय उनमुक्त चंद विश्वकप विजेता 2012 अंडर—19 टीम इंडिया के कप्तान रह चुके है. वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपने कूल और डैशिंग लुक के लिये जाने जाते है.जहीर खानभारत के नम्बर एक गेंदबाज कहे जाने वाले जहीर खान उन क्रिकेटर्स में शुमार है. जो न केवल अपने खेल बल्कि अपनी पर्सनलिटी से भी खासे प्रभावित करते है. जहीर खान दुनिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटर्स में शुमार है.
No comments