Header Ads

दीपिका से फायज़ा बनी टीवी एक्ट्रेस ने फिर कहा मर्जी से अपनाया इस्लाम मुझे इस पर गर्व



बीते कुछ दिन पहले है ही टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी चर्चा में आई थी. दरअसल दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी कर ली थी. जिसके लिये उन्होने इस्लाम धर्म भी अपना लिया था.  दीपिका के इस्लाम धर्म अपनाने के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी की गई थी.

दीपिका ने इस्लाम धर्म अपना कर अपना नाम फायज़ा रख लिया है. सोशल मीडिया यूजर द्वारा काफी ट्रोल किये जाने के बाद. दीपिका से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा की हां मैने इस्लाम धर्म अपनी मर्जी से कबूला है. और मुझे इस पर गर्व है. मेरा परिवार ने मेरा साथ दिया. अब यह सब हालात में हुआ मैं इस पर बात करना जरूरी नहीं समझती.

गौरतलब है की लड़कियो द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने पर दक्षिण पंथी संगठन विवाद करते रहें है. ऐसा ही एक चर्चित मामला पिछले ही दिनो सुप्रिम कोर्ट में निपटाया गया. जिसमें हादिया को उसके प​ति शफिन जहां को सौंप दिया गया.

No comments

Powered by Blogger.