Header Ads

7 अजूबो से कम नहीं है आइपीएल के ये 7 बेहद शानदार रिकॉर्ड



दुनिया टुडे । क्रिकेट के महांकुम्भ कहे जाने वाले आइपीएल के इस सीजन का आगाज अगले हफ्ते से होने जा रहा है. यह आइपीएल का 11वां सीजन है. इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था. तब से अब तक 10 संस्करण खेले जा चुके है. यूं तो इस लीग के हर सीजन में कुछ ना कुछ नये पुराने रिकॉर्ड टूटे और बने है. लेकिन हम जिन 7 रिकॉर्ड की बात कर रहें है वह अटूट है. इन रिकॉर्ड को अगर आइपीएल की तारीख के 7 अजूबे कहा जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी.

सबसे तेज शतक
क्रिस गेल विश्व क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते है. उनके नाम आइपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने 2013 में मात्र 30 गेंदो पर शतक जमाकर सबको हैरान कर दिया था.

सबसे खतरनाक गेंदबाजी प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही आइपीएल में बैन हो लेकिन ये रिकॉर्ड उनकी याद जरूर दिलाता है. आइपीएल के पहले ही सीजन में तेज गेंदबाज तनवीर सोहेल ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपने 4 ओवर में महज 14 रन खर्च करके 6 विकेट चटकाएं थे. 10 साल बीत जाने के बाद भी उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.

सबसे ज्यादा मेडन ओवर
आइपीएल के पहले ही मैच का पहला ओवर मेडन फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार. के नाम आइपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है. प्रवीण कुमार 119 पारीयो में 14 बार मेडन ओवर फेंक चुके है.

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
वर्ष 2016 के आइपीएल सीजन में बैगलूरू के कप्तान विराट कोहली ने 16 पारीयो में 973 रन बनाये थे. यह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
रॉयल चैलेंन्जर्स बैंगलूरू के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2013 में एक मैच में मात्र 66 गेंदो पर 175 रन की विशाल पारी खेली थी.

डेब्यू वनडे में हैट्रिक
2017 के सीजन में गुजरात लायंस के तेज गेदबाज़ एंड्रू टाय ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के विरुद्ध अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होने 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. उन्होने पहले ही मैच में हैट्रिक भी जमाई.

एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 16 मैचो में 4 शतक जमाएं थे. जो कि किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है.

No comments

Powered by Blogger.