2018 धमाका : अजय देवगन इलियाना डिक्रूज एक बार फिर दिखेंगे इस फिल्म में
बादशाहो के बाद अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज एक बार फिर से एक साथ नजर आयेगें । राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रही फिल्म रेड की शूटिंग शूरू हो गई है । फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है जहां से अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की तस्वीर वायरल हुई है । तस्वीर को देखकर लगता है की अजय देवगन इस बार भी तगड़े किरदार में नजर आने वाले है ।
फिल्म रेड की कहानी 1980 उत्तर प्रदेश में हुऐ हाई—प्रोफाइल इनकम केस पर आधारित है । फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स आॅफिसर की भूमिका में नजर आने वाले है । फिल्म पहले 20 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी थी । लेकिन फिल्म की रिलीज प्रीपोंड कर दी गई है। फिल्म रेड अब 16 मार्च 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
No comments