Header Ads

ये है बॉलीवुड की वे 5 एक्ट्रेस जो अपने पतियो से है ज्यादा फेमस

वैसे तो भारतीय समाज में पुरूष ही प्रधान माने जाते है । और अधिकर क्षेत्रो में ही आगे रहते है । लेकिन अब धीरे धीरे महिलाऐं भी अपनी पहचान बनाने में सफल हो रही है । आज हम बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की बात कर रहें है जिन्होने कड़र मेहनत और हुनर के दम पर अपनी पहचान बनाई है । आज इनके पतियो की पहचान इनके नाम से होती है .....!

दीया मिर्जा
हैदराबादी ब्यूटी के नाम से पहचाने जाने वाली दीया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीत चुकी हैं । बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दे चुकी दीया मिर्जा ने शाही संघा से शादी की है । शाही संघा एक बिजनेसमैन है । लेकिन उनकी पहचान दीया मिर्जा के पति के तौर पर होती है ।



फराह खान

फिल्म इंडस्ट्री में फराह खान की पहचान एक सफल कोरियोग्राफर के रूप में होती है । इसके अलावा वह निर्देशक के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है । फराह खान ने फिल्म एडिटर शिरिष कुंदर से शादी की है ।



शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रर्स शिल्पा शेट्टी की पहचान एक सफल अभिनेत्री के तौर पर होती है । उन्होने कई बड़ी हिट फिल्मो में काम किया है । इसके अलावा शिल्पा ने बिग ब्रदर जीतकर अंतर्राष्टीय स्तर पर भी काफी प्रसिद्धि पाई है । जिस वजह से वह अपने पति राज कुंद्रा से अधिक प्रसिद्ध हैं। हांलकी राजकुन्द्रा खुद भी एक बड़े और सफल बिजनेसमैन है , लेकिन उनकी पहचान शिल्पा के पति के रूप में ज्यादा होती है।



रविना टंडन

रविना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रर्स है । रविना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की हैं । अनिल थडानी फिल्म वितरक के रूप में जाने जाते है । लेकिन रवीना टंडन की तुलना में उन्हे बहुत कम लोग ही जानते हैं।



माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्टर्स कहे जाने वाली धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अमेरिका के सर्जन डा0  श्री राम नेने से शादी की है । डा0 राम नेने की पहचान माधुरी के पति के रूप में होती है ।



No comments

Powered by Blogger.