सलमान खान : 70 फिल्में 29 फ्लॉप 17 सुपरहिट और 7 आॅल टाइम ब्लॉकस्टर
बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान जल्द ही बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाने वाले है । अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है 25 दिसम्बर को रिलिज होने जा रही है । टाइगर फ्रेंचायजी की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है सलमान खान के करियर की 72 वी फिल्म है । इससे पहले सलमान खान 71 बॉलीवुड फिल्में कर चुके है जिनमें से सिर्फ 29 फिल्में ही फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई है ।
ये फिल्में रही आॅल टाइम ब्लॉकबस्टर
सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर में शुमार है जिनकी पहली फिल्म ही आॅल टाइम ब्लॉकस्टर रही थी । सलमान खान की मैने प्यार किया के अलावा हम आपके है कौन , कुछ कुछ होता है , दबंग, एक था टाइगर , बजरंगी भाईजान, प्रेम रत्न धन पायों और सुल्तान आॅल टाइम ब्लॉकबस्टर रहीं है ।
वे फिल्में जो बुरी तरह हुई फ्लॉप
सलमान खान आज सलता के शिखर पर हैं वे एक बाद एक धमाकेदार फिल्में कर रहें है । उनकी हर फिल्म कमाई के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आती है । लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान की कई अच्छी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी । सूर्यवंशी , एक लड़का एक लड़की , निश्चय , चंद्रमुखी , चांद का टुकड़ा , ये मझदार , संगदिल सनम , युवराज, मैं और मिसेज खन्ना बॉक्स आॅफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई ।
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की परफॉर्मेंस एनालिस
कुल रिलीज फिल्में – 70
सुपरहिट/ब्लॉकबस्टर्स – 16
हिट/सेमी – 14
एवरेज – 12
फ्लॉप – 29
(हिट + एवरेज) सक्सेस पर्सेंटेज – 59 प्रतिशत
No comments