वो 5 खूबसूरत विदेशी एक्ट्रेस जिन्होने अपने दम पर बनाई बॉलीवुड में पहचान
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीयों में गिनी जाती है । जहां सालभर में लगभग हजार छोटी बड़ी फिल्में रिलिज होती है । बॉलीवुड की फिल्में न केवल देश भर मे धूम मचाती है बल्कि अब तो विदेशो में अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रही है । हांलही में रिलिज हुई फिल्म दंगल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसने विदेशो में बड़ी सफलता अर्जित की ।
बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब विदेशो में भी उतने ही फेमस है जितने की अपने देश में इनमें अभिनेता शाहरूख खान और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे पहले आता है । दुनियाभर में बॉलीवुड के बढते कद को देखते हुऐ अब कई विदेशी कलाकार भी बॉलीवुड में करियर बनाने के लिये भारत का रूख कर है । मौजूदा दौर में बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी कलाकारो की कोई कमी है । कई बड़े विदेशी कलाकार आज बॉलीवुड में बेहद फेमस है । तो चलिये बात करते है इन्ही फेमस कलाकरो में से 10 विदेशी एक्ट्रेस की ....!
कैट्रीना कैफ
कैट्रीना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रर्स में होती है । बॉलीवुड में काम करने से पहले वह ब्रिटेन में बतौर मॉडल काम करती थी । अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिये फेमस कैट्रीना ने रेस, पार्टनर, न्यूयॉर्क, एक था टाइगर जैसी सफल फिल्मो में काम किया है ।
नर्गिस फाखरी
फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू करने वाली नर्गिस फाखरी ने कई हिट फिल्मो में काम किया है । नर्गिस फाखरी मूलत: डेनमार्क की रहने वाली है ।
जैकलीन फर्नाडिज़
जैकलीन फर्नाडिज बॉलीवुड की शीर्ष एक्ट्रर्स में गिनी जाती है । उन्होने किक, जुड़वा2 , हाउसफुल 2, रेस 2 जैसी सुपरहिट फिल्मो में अभिनय किया है । जैकलीन फर्नाडिज का ताल्लुक श्रीलंका से है ।
सनी लियोन
सनी लियोन ने जिस्म 2, रागिनी एमएमएस , वन नाइट स्टैर्ड जैसी फिल्मो में काम किया है । हांलकी वे कई बड़ी फिल्मो में आइटम नम्बर कर चुकी है । सनी लियोन का ताल्लकु कनाडा से है ।
ऐमी जैक्सन
एमी जैक्सन भी एक ब्रिटिश मॉडल हैं। साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐमी ने फिल्म एक दिवाना था से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में काम कर चुकी है । जल्द ही वे फिल्म 2.0 में नजर आयेंगी ।
No comments