क्रिकेट जगत के 5 बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जो आॅस्ट्रेलियाई टीम के नाम है, नम्बर तीन चौकाने वाला
क्रिकेट जगत में आॅस्ट्रेलिया की टीम बादशाहत पिछले कई दशक से कायम है. एकदिवसीय क्रिकेट में टीम 1987 में पहली मर्तबा चैम्पियन बनी थी. तब से टीम 1999, 2003, 2007 और 2015 यानी 5 बार विश्व विजेता रह चुकी है. विश्व की एकमात्र ऐसी टीम आॅस्ट्रेलिया ही है जिसका हर देश के साथ क्रिकेट रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन यहां हम बात करने जा रहें है कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जो आॅस्ट्रेलियाई टीम की साख पर धब्बा लगाते है.
नहीं जीता कोई टी—20 विश्वकप
आॅस्ट्रेलिया के लिए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है. जो टीम बार विश्वकप जीत चुकी हो वह आज तक टी—20 विश्वकप नहीं जीत पाई है. टीम एक मर्तबा फाइनल में भी पहुंची है लेकिन निराश होना पड़ा है.
सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मैच हारने वाली टीम
आॅस्ट्रेलियाई टीम के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मैच हारने का भी रिकॉर्ड है. क्रिकेट इतिहास में 400 से अधिक का स्कोर बनाकर आज तक कोई भी टीम मैच नहीं हारी है. लेकिन आॅस्ट्रेलिया 434 का विशाल स्कोर बनाकर भी मैच हारने वाली टीम है.
350 का स्कोर सुरक्षित रखने में नाकाम
द. अफ्रीका जहां 26 भारत 25 बार 350 से अधिक का लक्ष्य बनाकर मैच जीत है. वही आॅस्ट्रेलिया विश्व की एकमात्र ऐसी टीम है जो 350 से अधिक का लक्ष्य बनाकर 5 बार मैच हारी है.
6 विकेट बोल्ड आउट
पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टी—20 मैच में भारतीय गेंदबाजो ने आॅस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजो को बोल्ड के रूप में आउट किया. यह एक अनोखा रिकॉर्ड है. और आॅस्ट्रेलिया न्यूजीलैण्ड के बाद दुसरी टेस्ट दर्जा प्राप्त ऐसी टीम है जिसके 6 बल्लेबाज बोल्ड के रूप में आउट हुए हो.
21 रन पर सर्वाधिक विकेट
गत वर्ष द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया की टीम 47 रन पर आॅलआउट हो गई थी. इस दौरान टीम ने 21 रन पर 9 विकेट गवां दिये थे. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने अपने शूरूआती 9 विकेट 21 रन पर गवांए है. टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैण्ड के नाम है जो 26 रन पर आॅलआउट हुई थी. टीम ने उस समय 9विकेट26 रन पर गवांए थे.
No comments