आइपीएल के इतिहास में अब तक इन 12 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मिला खेलने का सौभाग्य
दुनिया टुडे । आइपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शूरू होने जा रहा है. आइपीएल में जहां दुनिया भर के क्रिकेटर एक साथ खेलते नजर आते है. वही एक टीम ऐसी भी है जिसका कोई भी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं है. यह टीम है पाकिस्तान, पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर आइपीएल का हिस्सा नहीं है. हांलकी ऐसा नहीं है की पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी भी इस लीग का हिस्सा न रहें है.
आइपीएल की शूरूआत 2008 में हुई थी. उस वक्त पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा रहें थे. लेकिन 2009 के बाद से आइपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियो की नीलामी बंद हो गई जिसके बाद से आज तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में नजर नहीं आया है.
तो चलिये बात करते है उन 12 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की जो आइपीएल में अपना जलवा दिखा चुके है —
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार आॅलरांउडर शाहिद अफरीदी 2008 में आइपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जस हैदराबाद फ्रेंचायजी के लिये खेल चुके है.
मौ0 आसिफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मौ0 आसिफ दिल्ली डेयर डेविल्स की तरफ से खेल चुके है.
शोएब मलिक
2008 आइपीएल के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक दिल्ली डेयर डेविल्स का हिस्सा रह चुके है.
मौ0 हफीज
मौ0 हफीज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेल चुके है.
सलमान बट
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट आइपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचायजी के लिये खेल चुके है.
शोएब अख्तर
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजो में शुमार शोएब अख्तर भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये अपना जलवा दिखा चुके है.
उमर गुल
उमर गुल को टी—20 का बेहतरी गेंदबाजा माना जाता है. आइपीएल के पहले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके है.
मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के सफलतम बल्लेबाजो में शुमार मिस्बाह उल हक रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू का हिस्सा रहें है.
कामरान अकमल
पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबरज कामरान अकमल राजस्थान रॉयल के लिये खेल चुके है.
सोहेल तनवीर
वह राजस्थान रॉयल की तरफ से खेल चुके है. उनके नाम आइपीएल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट दर्ज है. जिसे 2008 से आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
युनूस खान
2008 मे युनुस खान आइपीएल की टीम राजस्थान रॉयल का में खेल चुके है.
अज़हर महमूद
आपको जानकर हैरानी होगी की अज़हर महमूद पाकिस्तान टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो 2015 तक आइपीएल का हिस्से रहें. वह 2015 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहें है.
No comments