Header Ads

​क्रिकेट के 5 अनसुने रिकॉर्ड जिन्हे गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में मिली जगह -2



दुनिया टुडे । क्रिकेट जगत में आये दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते है. रिकॉर्ड बनने और टूटने के सिलसिलें के बीच कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते है. जो इतने अनूठे होते है की वह एक विशेष कैटेगरी में गिने जाते है. क्रिकेट जगत में ऐसे ही कई रिकॉर्ड दर्ज है जिन्हे गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली है. पेश है ऐसे ही कुछ अनसुने रिकॉर्ड —

ये है क्रिकेट के वे 5 रिकॉर्ड जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है

1. क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ईनाडू क्रिकेट चैंपियन कप 2013 है. जो भारत में खेला गया था. इस टूर्नामेंट भारत के अलग-अलग हिस्सों में 30 दिसंबर 2013 से 20 फरवरी 2014 के बीच खेला गया था.

2. सबसे ज्यादा उम्र में फर्स्ट क्लास मैच खेलने का रिकार्ड मुम्बई के गवर्नर राजा महाराज सिंह के नाम दर्ज है. उन्होंने 72 साल 192 दिन की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाये थे.

3. 1998 में पहला ब्लाइंड वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाज मसूद जन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 262 रन की पारी खेली थी. जो कि एक विश्व रिकार्ड है इस रिकार्ड को गिनिज बुक में भी दर्ज किया गया.

4. महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की कैप क्रिकेट के इतिहास की सबसे महंगी चीज के रूप में नीलाम हुई थी. ब्रैडमैन की इस कैप को जून 2003 टिम सिरिसर जिन्होंने ‘हू वांट्स टू बी ए मिलिनियर’ शो जीता ने  283,000 यूएस डालर की बोली लगाकर खरीदा. यह वही कैप थी जिसे पहनकर ब्रैडमैन ने अपना पहला और आखिरी मैच खेला था.

5. 2011 फाइनल के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने जिस बैट से विजय छक्का लगाया था. उसे भारत की एक कंपनी आर के ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड ने 161,295 डालर में खरीदा था. यह क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बैट की सबसे महंगी नीलामी थी.

6. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होने 2003 में विश्वकप के दौरान इंग्लैण्ड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा  यानी की सौ मील की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज है.

No comments

Powered by Blogger.