Header Ads

राशिद खान ने ध्वस्त किया सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड, अब वकार युनुस और सकलैन मुश्ताक के इस रिकॉर्ड पर नजर



दुनिया टुडे । दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में शुमार अफगानिस्तान के राशिद खान ने सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सुपरसिक्स राउंड में अफगानिस्तान और यूएई की टीम के बीच खेले गये इस मुकाबले में राशिद खान 5 विकेट चटकाकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया.

सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम था. जिन्होने 52 वनडे मैचो में यह कारनाम किया था. लेकिन अफगानिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने इस कारनामे को अपने 43 वे मैच में ही कर दिखाया. मिशेल स्टार्क के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अब उनकी नज़र पाकिस्तान के वकार युनुस के इस रिकॉर्ड पर है.

दरअसल राशिद खान ने इस मैच में 5 विकेट चटकार एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह है सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट चटकाने का. राशिद खान की उम्र 19 साल 182 दिन है. वह अब तक 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनाम कर चुके है. जबकि पाकिस्तान के वकार युनुस 20 साल की उम्र से पहले यह कारनामा 5 बार कर चुके थे.

इससे पहले राशिद खान सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बना चुके है. वह दुनिया के सबसे युवा कप्तान है. 100 विकेट के बाद राशिद खान की नज़र अब सबसे तेज 150 और 200 विकेट चटकाने पर होगी. सबसे तेज 150 और 200 विकेट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम है जिन्होने 78 मैचो में 150 और 104 मैचो में 200 विकेट चटकाएं है.





No comments

Powered by Blogger.