Header Ads

वनडे किक्रेट के 5 खिलाड़ी जिनके नाम है सबसे ज्यादा गोल्डन डक


दुनिया टुडे । क्रिकेट मैच में दौरान किसी भी बल्लेबाज का शून्य पर आउट होना एक आम बात है. लेकिन जब कोई बल्लेबाज कई बार शून्य के स्कोर पर आउट हो तो फिर बात यह आम नहीं रह जाती है. और खासतौर पर उस वक्त जब बल्लेबाज पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट जाएं. क्रिकेट की जबान में इसे गोल्डन डक भी कहा जाता है. आज हम ऐसे ही 5 क्रिकेटर की बता कर रहें है. जो सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट हुए है.

मोईन खान, पाकिस्तान 
पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मोईन खान इस मामले में पांचवे नम्बर पर है. पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटरो में शुमार मोईन खान अपने 14 साल के वनडे करियर में 11 बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए.

मु​थैया मुरली धरन, श्रीलंका
श्रीलंका के महानतम गेंदबाज मुरली धरन ने गेंदबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. लेकिन बैटिंग में उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है. मुरली धरन क्रिकेट के सभी फार्मेट में 59 बार शून्य पर आउट हुए है. जो​ कि एक विश्व रिकॉर्ड है. इसके अलावा वह 162 वनडे पारीयो में 11 बार पहली ही गेंद पर आउट हुए है.

जवागल श्रीनाथ, भारत
तीसरे नम्बर पर भारत के जवागल श्रीनाथ है. श्रीनाथ भारत के सबसे तेज गेदबाज गिने जाते है. उनके नाम 154 किमी0 की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. श्रीनाथ अपने वनडे ​करियर में 11 बार गोल्डन डक हुए. वह विश्वकप में सबसे ज्यादा 9 बार नॉट आउट रहने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज भी है.

शाहिद आफरीदी, पाकिस्तान
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बूम बूम शाहिद आफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज है. लेकिन इसके साथ ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में  30 बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी है. अफरीदी 12 मर्तबा गोल्डन डक का शिकार हुए है.

लसिथ मलिंगा, श्रीलंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन हैट्रिक दर्ज है. कमाल ही बात यह है की तीनो ही हैट्रिक उन्होने विश्वकप में लगाई है. मलिंगा वनडे क्रिकेट की 102 पारीयो में 13 मर्तबा गोल्डन डक हुए है. जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.

No comments

Powered by Blogger.