हार के साथ टीम इंडिया के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा । धर्मशाला में खेले गये इस मैच में दुनिया की टॉप मॉस्ट बल्लेबाजी वाली टीम बेहद कम स्कोर पर धाराशाही हो गई । और श्रीलंका ने बेहद आसान तरीके से इस मैच को अपने नाम कर लिया । हार के साथ साथ टीम इंडिया के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी जुड़ गया जो वाकई शर्मनाक है ।
ये है टीम इंडिया के अब तक के सबसे कम स्कोर
श्रीलंका गेंदबाजो के आगे टीम इंडिया 112 रन के स्कोर पर ही सिमट गई । जो की टीम न्यूनतम स्कोर में से एक है l
54 श्रीलंका 200
63 ऑस्ट्रेलिया 1981
78 श्रीलंका 1986
79 पाकिस्तान 1978
88 न्यूजीलैंड 2010
91 दक्षिण अफ्रीका 2006
100 ऑस्ट्रेलिया 2000
100 वेस्टइंडीज 1993
103 श्रीलंका 2010
103 श्रीलंका 2008
112 श्रीलंका 2017
श्रीलंकाई गेंदबाजो के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नसमस्तक नजर आये । धौनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे । एक समय टीम ने अपने सात विकेट महज़ 29 रन पर गवां दिये थे । लेकिन धौनी और यादव की साझेदारी ने टीम को न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से तो बचा लिया लेकिन इस रिकॉर्ड से नहीं बचा पाये ।
टीम इंडिया के नाम सबसे कम रन पर पहले पांच विकेट गवांने का रिकॉर्ड बन गया है । इस मैच में टीम इंडिया के पहले 5 बल्लेबाज महज़ 16 रन के अंदर ही आउट हो गये थे । इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बावे के नाम था । 1983 में एक मैच में जिम्बावे के पांच विकेट 17 रन के अंदर ही आउट हो गये थे ।
No comments