अगर एस्ट्रोनॉट होते तो अब तक 3 बार चांद की यात्रा कर चुके होते क्रिस गेल, जानिये कैसे
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियो में से एक हैं. वह विश्व के अलग अलग देशो की कई प्रोफेशनल क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं. उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं.
39 वर्षीय क्रिस गेल अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में एक मैदान से दूसरे मैदान तक इतने चक्कर लगा चुके हैं कि अगर इतने में एक एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) तीन बार पृथ्वी से चांद पर जाकर वापस आ सकता है.
1999 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले क्रिस गेल ने लगभग 20 साल में खेल—खेल के दौरान ही लगभग 20.30 लाख किमी की दूरी तय कर चुके हैं. आपको बता दें की पृथ्वी की चांद से दूरी लगभग 384,400 किमी है. यानी की क्रिस गेल अगर एक अंतरिक्ष यात्री के तौर पर इतना सफर तय करते तो वह तीन बार चांद की यात्रा कर चुके होते.
गेल के बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर उन्हीं के देश के विवियन रिचर्ड्स हैं. जिन्होने 13.20 लाख किलोमीटर की दूरी तय की. तीसरे स्थान पर भारत के सचिन तेंडुलकर ने 12.50 लाख और चौथे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होने 12.10 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है.
No comments